प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कैसे Apply करें
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार कि एक सबसे महत्त्वपूर्ण योजना में से एक है |
इस योजना के तहत सूक्ष्म और मध्यम उद्योग (MSME) को वित्तीय सहायता के लिए चालू किया गया है |
इस योजना का लाभ सबसे पहले छोटे कारभारी, New Startup , महिला उद्योग, और स्वयं रोज़गार करने वाले सभी लोगों को बिना गारंटी के Loan देती है |
प्रधानमंत्री योजना के तहत जो भी स्मॉल बिजनेसेस या किसी भी प्रकार के पार्टनरशिप या फिर एंटरप्रेन्योर बिजनेस चालू करना चाहते हैं उसके लिए गवर्नमेंट हमें मुद्रा योजना से मदद करती है!
क्या है Mudra-Loan
MUDRA-( Micro Unit Development and Refiances Agency )
मुद्रा loan के तहत 10 लाख का loan बिना गारंटी के दिया जाता है | यह Loan आपको Goverment या Private Banks , Small Finance Bank (SFB) , Micro Finance Bank (MFI) द्वारा मिल सकता है|
Mudra-Loan के प्रकार
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की तीन प्रकार है! जिसमें हमें यह तय करना है कि हमें किस प्रकार का लोन चाहिए!
- शिशु लोन (Shishu-Loan)
Starup-Business या छोटे व्यापरियों को इस श्रेणी के नुसार 50000₹ तक का loan मिल जाता है |
- किशोर लोन (Kishor-Loan)
बड़े व्यापारी के लिए इस श्रेणी के नुसार 50000₹ से लेकर 5 लाख तक का loan मिल जाता है |
- तरुण लोन (Tarun-Loan)
स्थायी और नियमित Income लेने वाले व्यापारियों को 5 लाख से लेकर 10 लाख का loan मिल जाता है |
Mudra-Loan के लिए Eligibility
- Startup-Business
- छोटे व्यावसायिक
- छोटे दुकानदार
- महिला उद्योजिका
- Farming sectors
- Services sectors (Small Business owner)
Mudra-Loan के लिए जरूरी Documents
- Aadhar card / Pan card
- Business proof ( udyam certificate or shop act license)
- Bank passbook / Checkbook
- ITR (If necessary)
- GST Registration ( If necessary)
- Passport photo
- Income proof
- Last income proof (1-year bank statement )
Mudra-Loan को कैसे Apply करे
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए Eligibility क्या है ?
Apply करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए | व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष है उससे ज्यादा होनी चाहिए | Apply करने वाला व्यक्ति का किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए नहीं तो इसका लाभ नहीं मिलेगा |
Loan-application में बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए उसे लोन चाहिए | सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Website पर जाकर Apply करना है |
Website पर जाने के बाद सभी जरूरी जानकारी भर दे |
- Bank या Small Finance Bank चुन ले जिस से आपको loan लेना है |
- Documents upload करे
- Application submit कर दे और Bank के processing का wait करे |
नीचे दिए गए हिसाब से भी फॉर्म भर सकते है
- आपको गवर्नमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- आपको वहां पर किस कैटेगरी में लोन चाहिए उसकी हिसाब से सेलेक्ट करें जैसे कि शिशु मुद्रा लोन और किशोर लोन और तरुण लोन |
- आपको जो भी लोन चाहिए क्लिक करें
- फिर आपको जो एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसे डाउनलोड करें |
- एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरे और जो भी डॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड है उसका उसके साथ में अटैच करें |
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को आपके नजदीकी बैंक में जमा कर दें|
- बैंक में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद लोन अमाउंट सीधा आपके खाते में जमा हो जाएगा |
- इस प्रकार आप अपने लोन प्रक्रिया पर आपका बिजनेस चालू कर सकते हैं |
Offline-Apply कैसे करे
- Business file बना ले |
- सभी जरूर Documents (Original) साथ ले जाए |
- अपने नजदीकी Government Bank , Private Banks या Small Finance Bank में जाए |
- जरूरी Documents को लेकर Mudra-Loan का फॉर्म भर दे |
- Bank आपके Documents की जाच करेगी |
- अगर आपके Documents सही होंगे तो 7-10 दिन के अंदर आपको लोन दिया जाएगा.
Mudra-Loan के लाभ
- Mudra-loan बिना किसी गारंटी के मिल जाता है | ध्यान रहे Business loan application, Bank के Terms & Conditions के नुसार हो |
- Low interest rate के साथ आपको EMI option भी मिल जाता है |
- महिला उद्योजिका के लिए Banks जल्दी loan देती है |
- MSME और Startup-Business के लिए आसानी loan मिल जाता है |
- Government/Private Bank या Small Finance Bank (SFB) , Micro Finance Bank(MFI) आप कहीं से भी Apply कर सकते है |
किस Banks से Mudra-Loan मिलता है |
- State Bank Of India (SBI)
- Bank Of Baroda (BOB)
- Punjab National Bank (PNB)
- HDFC Bank (HDFC)
- ICICI Bank (ICICI)
- Axis Bank
- Small Finance Bank (SFB)
- Rural Bank (RRB)
- Micro Finance Bank (MFI)
Government official website और Helpline number
- Government official website: www.mudra.org.in
- Helpline number : 1800-180-1111 / 1800-11-000
Mudra-Loan के लिए Processing fees क्या है
Mudra-Loan के लिए आपको किसी भी प्रकार की processing fees नहीं देनी पड़ेगी | ये पूरी तरह से निशुल्क (Zero-processing fees) पर आधारित है |
जरूरी बाते :
Mudra-Loan को 8 April 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा (PMMY) के तहत चालू किया गया था |
इस योजना से सभी छोटे बड़े कारभारी व्यावसायी को financially मदत कर आगे बढ़ाना इस योजना का उद्देश्य है |
जिसके चलते आने वाले समय मे रोजगार की संधी उपलब्ध हो जाएगी और देश की गति मे सुधार आ जाएगा |
ज़रूरी जानकारी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना