प्रधानमंत्री आवास योजना

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार बहुत ही महत्त्वपूर्ण योजना है, जिसके चलते सभी को सस्ते दरों में पक्के घर उपलब्ध करवाना है | 

प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्य 2 प्रकार में विभाजित है |

  • प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (PMAY-Urban)

शहरी भागों में रहने वाले पिछड़ा वर्ग (EWS) , Middle class category (LIG) और मध्यम गरीब (MIG) के सभी परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध करवाके उनको सक्षम बनाना है | इस योजना के तहत शहरी लोगों को Goverment आपको 130000₹ की मदत करती है |

Government ने 2025  के New updates के नुसार इसे बढ़ाकर 230000 से लेकर 240000  तक बढ़ा दिया गया है |

  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-Gramin)

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कच्चे मकान वाले या बेघर लोगों को इस योजना से पक्के घर बनाने में मदत मिलती है | इस योजना से आपको 110000₹ तक मदत मिलती है |

Goverment के नए update के नुसार इसे बढ़ाकर 210000 तक कर दिया है |

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Online apply process :

शहरी आवास योजना (PMAY-Urban) : 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-Urban) को Apply करने के लिए नीचे दिए गए Website पर जाए |
  • https://pmay-urban.gov.in
  • Website पर जाते ही Citizen Assessment पर click करे |
  • नीचे Scroll करे और Apply Online पर click कर दे |
  • Apply online पर click करते ही आपको 4 option दिखाई देंगे उसमें से आपको उसमें से आप जिस category में आते है उसको Select कर ले और Apply कर दे |
  • इसके बाद में आपको PMAY-U 2.0 पर click कर दे |
  • PMAY-U 2.0 पर click करते ही आप दूसरों Website पर पहुच जाएंगे |
  • https://pmaymis.gov.in
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद click to proceed पर click करिये |
  • Adhar card और अन्य जरूरी जानकारी भर दे |
  • Documents upload कर दे |
  • Form को Online submit कर दे |
  • Online application की print निकालकर Goverment office में जमा कर दे और उसकी return copy ले |

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण(PMAY-Gramin)

 

ग्रामीण इलाकों में Goverment ने लोगों को उनके financial और cast के category नुसार बाटा गया है |

  • Applicant का अपना कोई घर ना हो |
  • Applicant का घर कच्चा हो | 
  • Applicants के घर मे 25 साल से जादा उम्र वाले साक्षर व्यक्ति न हो |
  • परिवार में 16 से 59 साल के व्यक्ति न हो |
  • परिवार के पास खेत या अपनी कोई Private land ना हो |
  • अनुसूचित जाति/भटक्या जमाती/विमुक्त जाती/आदिवासी /अन्य और अल्पसंख्यक को इसमें उल्लेख हो |

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए Eligibility 

  • Applicant भारत का निवास रहना चाहिए |
  • Applicant के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए |
  • Applicant की उम्र 18 साल के ऊपर रहनी चाहिए |
  • Applicant की income 2 लाख से 5 लाख तक होनी चाहिए |
  • Applicant के पास BPL का Ration card होना चाहिए |
  • Applicant के पास valid voting card रहना चाहिए |
  • Applicant के पास सभी जरूरी Documents valid रहने चाहिए |

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए Documents 

 

  • Adhar card 
  • Passport photo 
  • Job card 
  • Swach Bharat Mishan (SBM) card
  • Mobile number 
  • Voting card 
  • Ration card 
  • 8/A
  • Income certificate 
  • Caste certificate 
  • Grampanchayat NOC certificate 

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण कैसे Apply करे

 

  • इस योजना को Online apply करने के लिए आपको नीच दिए गए Website पर click करिए |
  • https://pmayg.nic.in
  • Website पर जाकर click to proceed पर click करिए |
  • सभी जरूर जानकारी भर दीजिए |
  • Online form submit कर दीजिए |
  • Form Submit करने के बाद उसकी print निकाल ले और Documents की copy निकालकर उसको attached kr दे | सभी procedure होने के बाद सभी Documents ग्रामपंचायत या पंचायत समिती में जमा कर दे |

 

 

प्रधानमंत्री आवास योजना को Apply करने के लिए Official website 

यह Official website शहरी विभाग के लोगों को Apply कर सकते है |

यह Official website ग्रामीण इलाकों के लिए दिया गया है | इसकी मदत से आप Online form भर सकते है |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूची  

Helpline Number : 
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) : 

011-23060484, 

011-23063620, 

011-23063567, 

011-23061827

Important points 👉

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण के लिए Goverment ने सभी लाभार्थियों के घरों में शौचालय,  Kitchen , water supply , और Electricity की सुविधा उपलब्ध करायी है |

इस योजना से मुख्य सदस्य अगर महिला है तो उसे संयुक्त नाम से जोड़कर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है | 

 
 
जरूरी बाते

 

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-Gramin) को 20 November 2016 को चालू किया गया था |

जिस का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को Development करके उन्हें पक्के घर और सुविधाओं का लाभ दिलाना था |

प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना हर राज्य के लिए अलग नियम लागू करती है |

Maharashtra और Telangana के प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकते है |

हर राज्य की Official website पर सभी बाते और नियम ध्यान से देख ले |