आयुष्मान भारत योजना कार्ड ke liye कैसे Apply करे
आयुष्मान भारत योजना जिसको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) कहा जाता है |
भारत सरकार ने इस योजना को गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के लिए चालू किया गया है | इस योजना के माध्यम से हर परिवार को साल के 5 लाख तक का सुरक्षा बीमा Government के द्वारा दिया जाता है|
जिसका उपयोग आप cashless और paperless तरीके से किसी भी hospital में कर सकते है |
इस योजना के तहत करीब 24000 से ज्यादा hospital में इस सुविधा का लाभ ले सकते है |
इस योजना के अंदर आपको सभी services का लाभ मिलेगा | Medicine, Internal surgery, Operation, Admitted free in hospital, ICU , diagnostic services, ये सभी services आपको आयुष्मान भारत कार्ड के तहत मिल जाएगी |
इलाज से पहले और बाद मे होने वाले सभी ख़र्चे इस योजना के अंदर आते है |
इस कार्ड की मदत से आप पूरे भारत में कहीं भी कभी भी इस योजना का लाभ उठा सकते है | लगभग सभी hospital में इस योजना को cover किया जाता है |
इस योजना से जुड़ने के लिए Government ने कुछ शर्तें रखी है | सिर्फ वो ही इस योजना का फायदा ले सकते है जो Government norms के अंदर आती है |
आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ किसको मिलता है
Government ने आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ लेने वालों के लिए कुछ term and conditions रखी है |
इसमें भी Government ने ग्रामीण और शहरी विभाग के लोगों के लिए अलग अलग शर्तें रखे है | अगर आप इसे पूरा करते है तो आपको आयुष्मान भारत कार्ड योजना का पूरा लाभ मिल जाएगा |
ग्रामीण विभाग के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लिए सभी BPL रेखा के अंदर होने चाहिए |
साधारण लाभ लेने वाले व्यक्तियों में 16 साल से 59 साल बीच में होने चाहिए | या फिर 59 साल के ऊपर के वरिष्ठ लोगों का लाभ इसी योजना में अलग तरीके से मिलता है | जिसकी Information आपको hospital से ही मिल सकती है |
योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति भूमिहीन, शेतमजुर , या फिर कोई भी साधारण काम जिसको इस category में ले सकते है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
लाभ लेने वाला कच्चे मकान या फिर lowest income category में आना चाहिए |तभी वह व्यक्ति आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लाभ ले सकता है |
शहरी विभाग के लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ लेने के लिए Government ने अलग conditions रखी है |
शहरी विभाग में लाभ लेने के लिए व्यक्ति की कम से कम Income, 1 लाख के अंदर होनी चाहिए |
दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी वाले, पटरी वाले, फेरीवाले, माळी, प्लंबर, बढ़ाई, साफसफाई करनेवाले, कुड़ा उठाने वाले , घरेलू नौकर, चौकीदार, और वो सभी लोग जो इस condition को पूरा करते हैं वो सभी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते है |
आयुष्मान भारत कार्ड योजना में अपना नाम कैसे check करे
आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लिए आपको Government की आधिकारिक Website पर जाकर check करना होगा |
इसके लिए सबसे पहले आपको Website पर जाकर log In कर लेना है | चाहे तो आप Am I Eligible, option पर click करके अपना Mobile number डालकर भी चेक कर सकते है |
आयुष्मान भारत कार्ड योजना में नाम check करने के लिए नीचे दिए गए steps follow कीजिए |
Website पर जाए |
Website खुलते ही आपको Am I Eligible पर click करे |
आपका Mobile Number डाले |
OTP देकर Process करे |
Ration card number डालकर आप check आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी है या नहीं check कर सकतें है |
अगर आपको नाम आयुष्मान भारत कार्ड योजना में है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
आयुष्मान भारत कार्ड की मदत से कितने रुपये तक का इलाज फ्री में होता है ?
आयुष्मान भारत योजना भारत के सभी गरीब वर्गो को अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा इलाज देने के लिए इस योजना को चालू किया गया है |
आयुष्मान भारत योजना के तहत आपको सभी बीमारियों 5 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त किया जाता है |
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये ?
अगर आप इस योजना के लिए पात्र है to आप Government की आधिकारिक Website पर जाकर कार्ड बना सकते है |
Government की Website पर जाकर आप आपका mobile number डालकर verification करके आप आपका आयुष्मान भारत कार्ड download करके print कर सकते हैं |
https://mera.pmjay.gov.in
Website पर जाकर login कर लीजिए |
Mobile number देकर verification kr दीजिये |
Otp verification कीजिए |
List नाम check कीजिए |
अगर आपका नाम list में नहीं है और आप Eligible हो तो आप किसी भी नजदीकी CSC (Common Service Centre) में जाकर आपका आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते है |
आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिये क्या Documents लगते है ?
आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको सभी original documents लगेंगे|
- Adhar card
- Ration card
- Voting card
- Mobile number
- Family members list and their Adhar cards.
ये सभी documents लेकर आपको किसी भी नजदीकी CSC Centre पर जाकर आपको Apply करना होगा|
आयुष्मान भारत कार्ड hospital में कैसे use करे ?
आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर hospital में जाए | ध्यान रखे hospital इस योजना की लिस्ट में आता हो | लगभग सभी hospital में इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | हर Hospital में एक “आयुष्मान मित्र” रहता है, जो आपको इस योजना का लाभ कैसे और किस तरह से ले सकते है इसके बारे मे बताते है और आपकी मदत करते है |
इस योजना से आप पूरी तरह से cashless and paperless इलाज करा सकते जो कि बेहत आसान और जल्दी process होता है |
आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ के लिए hospital ही आपकी सारी procedure पूरी कर देता है |
आयुष्मान भारत कार्ड पूरे Government hospital के साथ साथ अभी बहुत से Private hospital में भी चलता है | जिसके चलते अभी आयुष्मान भारत कार्ड को Private hospital में भी use कर सकते हैं |
आयुष्मान भारत कार्ड के अंदर किस प्रकार बीमारियों का इलाज किया जाता है |
आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंदर लगभग 1500 के आसपास सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है |
- Surgery
- Cancer treatment
- हड्डी के इलाज (Ortho-treatment)
- Dialysis
- Neuro Surgery
- महिला हेल्थ
- Child health
लगभग सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है |
आयुष्मान भारत कार्ड को One nation One health card के हिसाब से चलाया जाता है |
योजना का नाम | आयुष्मान भारत योजना |
Official website | https://pmjay.gov.in |
Toll free number | 14555 |
mailto:pmjay@nha.gov.in |
जरूरी बाते:
आयुष्मान भारत कार्ड योजना को One nation-One health card के हिसाब चलाया जाता है |
आप इस कार्ड की मदत से भारत के किसी भी कोने मे इस योजना का लाभ ले सकते है बस condition एक ही है, कि आप जिस hospital से इलाज करवाना चाहते है वो इस लिस्ट में शामिल हो |
आयुष्मान भारत कार्ड योजना ने भारत के अब तक 50 करोड़ से जादा लोगों को cover किया है | लाखो लोगों का मुफ्त इलाज हो गया है |
गरीब लोगों के आर्थिक परिस्थिती पर इसका किसी भी प्रकार से अभाव नहीं पड़ा |
आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे भारत मे अब तक 80000 से ज्यादा आयुष्मान मित्र hospital में नियुक्त किए गए हैं |